
Ghaziabad Covid Update: कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की है.
Ghaziabad Corona News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन मरीजों में पति-पत्नी भी हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है जो बेंगलुरु से आए थे.
कोरोना को लेकर एक्सपर्ट बता रहे हैं कि JN.1 कोरोना वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश और सिर में दर्द हैं. जानकारों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर जरा भी कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की है. इसके साथ ही कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है.